बस्तीः बस्ती सदर विकास खण्ड के गौरा गांव में निर्विकल्प सेवा संस्थान द्वारा इण्डियन डेवलपमेन्ट फाउन्डेशन मुम्बई और युवा विकास समिति के सहयोग से असहाय, गरीब वृद्धों में कम्बल का वितरण किया गया। सेवा संस्थान के सचिव विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि भुखमरी और ठंड से मौते तब होती है जब हमारी जागरूकता और संवेदना मर जाय। समाज के समर्थ लोग संवेदनशील हो तो किसी की भूख और ठंड से मौत नहीं हो सकती। जरूरत है मानवीय संवेदनाओं और सहयोग की परम्परा को मजबूत करने की। इस अवसर पर राममूर्ति मिश्र, दुर्गेश श्रीवास्तव, वृहस्पति पाण्डेय, रामदीन, दुःखीराम, मुनक्का देवी, रामललन, सत्यनरायन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment