इन्डियन डेवलपमेंट फाउन्डेशन मुंबई द्वारा उपलब्ध कराये गए कम्बलों को आज सल्टौआ ब्लाक के हरदिया गाँव में उन लोगों में वितरित किया गया विकलांग थे या घरों में पुरुष नहीं थे ! इसमें कुछ ऐसे पुरुष भी शामिल थे जो काम करने में अक्षम थे ! उन्ही में एक ऐसे पुरुष सदस्य को कम्बल दिया गया जिनके ऊपर एक चीनी मिल में काम करने के दौरान चीनी की बोरियां गिर गई थी इस दौरान कई मजदूरों की मौत हो गई थी ! वह शख्स बच तो गए लेकिन उनके हृदय पर बोरियां गिरने के चलते डाक्टरों ने उन्हें कोई भी काम करने से मना कर दिया ! वह देखने में तो हट्टे- कट्ठे है लेकिन काम करने में अक्षम ! ऐसे ही तमाम माताओं को कम्बल उपलब्ध कराते समय उपलब्ध रहीं मेरी पूज्यनीय माता जी , सहित श्री अनिरुद्ध पाठक , नागेन्द्र शुक्ल जी , अश्वनी शुक्ला जी ,बृजेश शुक्ल जी , धर्मेन्द्र जी, दिलीप जी , सहित अनेकों लोग ! निश्चित ही एक असीम आनंद की प्राप्ति हुई ! इस महान कार्य में सहयोग के लिए yvs परिवार श्री Narayan Iyer Idf सर का दिल से आभार व्यक्त करता है !
No comments:
Post a Comment